निशुल्क उपकरण हेतु दिव्यांग लोगो ने कराया पंजीयन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।
दिव्यांगजनों के पंजीकरण, कृत्रिम अंग व सहायक उपरकण उपलब्ध कराने के लिए ब्लाकवार कैंप लगाया गया। इसमें उपकरण वितरण, शल्य चिकित्सा अनुदान एवं यूडीआइडी (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र कार्ड पंजीकरण) की ओर से चिह्नांकन व पंजीकरण होगा। ब्लाक बड़ागांव में पंजीयन शिविर का आयोजन किया किया जिसमे दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक लोगों ने निशुल्क उपकरण हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया।खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया सशक्ति दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक को ट्राई साइकिल, दिव्यांगों को व्हीलचेयर, दिव्यांगों को बैशाखी, छड़ी, स्मार्ट कैन, दिव्यांगों को कान की मशीन के लिए कुल 111 लोगो ने पंजीयन आज करवाया।साथ उन्होंने कहा वितरण होने वाले कृत्रिम सहायक अंगों की भी जांच पड़ताल समय से कर ली जाएगी ताकि दिव्यांगजनों को वितरण के बाद कोई शिकायत की गुंजाइश न रहे।शिविर में मुख्य रूप से अर्पित श्रीवास्तव ,बृजेश सिंह,राजेश श्रीवास्तव सहित कई लोग शामिल रहे।