जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों में युद्धगति से विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दिया निदेश

राहुल कुमार, किशनगंज

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रभावित क्षेत्रों में युद्धगति से विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निदेश दिया । विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बहादुरगंज क्षेत्रांतर्गत दिनांक-17.06.2024 के मध्य रात्री में अत्यधिक वर्षा एवं वज्रपात होने से बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत 55, दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत 43, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत-05, ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत-90 एवं पोठिया प्रखंड अंतर्गत 56 कुल 249 इंसुलेटर पंक्चर होने एवं टूट जाने के उपरांत विद्युत कर्मियों के द्वारा निरंतर प्रयासोपरांत मरम्मत कर दिनांक 18.06.2024 के सुबह में कुछ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में विद्युत बहाल कर दी गई, परन्तु कुछ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत अत्याधिक इंसुलेटर टूटने के कारण विद्युत कर्मियों द्वारा निरंतर कार्य कर दिनांक 18.06.2024 के संध्या तक विद्युत बहाल हो पाई।
ज्ञात हो कि पुनः दिनांक- 18.06.2024 के मध्य रात्री में अत्याधिक वर्षा एवं वज्रपात होने से इंसुलेटर टूटने के कारण विद्युत कर्मियों के द्वारा निरंतर प्रयासोपरांत दिनांक 19.06.2024 के सुबह में कुछ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में विद्युत आपुर्ति बहाल हो गई. परन्तु कुछ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत अत्याधिक इंसुलेटर टूटने के कारण विद्युत कर्मियों द्वारा निरंतर कार्य कर दिनांक- 19.06.2024 के संध्या तक विद्युत बहाल हो पायेगी। उन्होंने बताया कि स्थिति पर निरंतर नज़र रखी जा रही और हर सम्भव प्रयास जारी है ।
उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि इस आपदा की स्थिति में संयम बनाये रखे।