मण्डलायुक्त ने की आगरा मंडल के पर्यटन विकाय कार्यों की समीक्षा

आगरा। मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा मंडल के पर्यटन विकाय कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण ईकाई द्वारा जनपद आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों पर कराये जा रहे पर्यटन विकाय कार्यों की समीक्षा की गयी। फतेहपुर सीकरी में 25.63 लाख की लागत से महाराजा सूरजमल पार्क, मैनपुरी में लगभग 76 लाख की लागत से रामलीला मैदान, फिरोजाबाद में 1.55 करोड़ की लागत से बाबा आश्रम जाटव मंदिर पर पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा संबंधित विभाग को हैण्डओवर की प्रक्रिया की जा चुकी है जबकि शेष स्थलों पर विकास कार्य प्रगति पर हैं जिसमें कैलाश मंदिर, बटेश्वर में जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर, बटेश्वर नाथ मंदिर काॅम्पलेक्स, बाबा बनखंडी महादेव मंदिर, मैनपुरी में मारकण्डेय मंदिर विधुना, औंछा स्थित च्वयन आश्रम, बाबा बालकनाथ प्राचीन मंदिर, फिरोजाबाद में करहरा स्थित सामौर बाबा मंदिर, वनखण्डी मंदिर, नादेश्वर मंदिर सिरसा खास, सैनावली में प्राचीन पंचवटी हनुमान मंदिर इत्यादि प्रमुख स्थलों पर पर्यटन विकास कार्य किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने प्रगति पर सभी विकाय कार्यों को आगामी 2-3 माह में अंदर ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप वन संरक्षक राष्ट्रीय चम्बल सेंक्चुरी द्वारा फतेहाबाद किरावली के ग्राम अरसेना, रूनकता स्थित सूर सरोवर पक्षी विहार, कीठम को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किए जा रहे कार्य की समीक्षा की। 1.67 करोड़ की लागत से रेलिंग चेन लिंक फेसिंग, पार्किंग, पाथवे नेचर टेवल, स्टोन बेंच, गोल हट, सोविनियर शाॅप, बर्ड वाॅच टाॅवर, साईनेज, बायो टाॅयलेट, आर ओ वाॅटर सप्लाई इत्यादि कार्य लगभग पूर्ण कराये जा चुके हैं। शेष कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद फिरोजाबाद में विकसित किए गये रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर की समीक्षा की गयी। लगभग 354 हेक्टे. में बसे इस टूरिज्म सेंटर पर वाॅच टाॅवर, तितली पार्क, मोटर बोट, नेचर ट्रेल/ट्रैक, वुडेन काॅटेज, गोल हट एवं रहस्यमयी गुफा इत्यादि मनोरंजक सुविधाएं विकसित की गयी हैं। मंडलायुक्त महोदया ने इस टूरिज्म सेंटर को बटेश्वर पर्यटक स्थल से जोड़ने, और पर्यटन गतिविधियां जोड़ने, एप्रोच मार्ग पर जगह-जगह साईनेज लगाने तथा ज्यादा से ज्यादा रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। गाइडों को स्मार्ट आईडी और जैकेट वितरण किए जाने की समीक्षा की गयी। मंडलायुक्त महोदया ने निर्देश दिए कि जिन गाईडों को स्मार्ट आईडी प्रदान की जा चुकी है, उन्हें और स्थानीय स्तर पर एएसआई द्वारा एंडोर्स किए गये 111 गाईडों को भी शामिल करते हुए सभी को आवश्यक रूप से जैकेट वितरित की जाए। आगरा हेरिटेज फंड की विगत बैठक में लिए गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी। अवगत कराया गया कि एडीए द्वारा ताजमहल और आगरा फोर्ट हेतु दो एंबुलेंस क्रय कर ली गयी है। तीसरी एंबुलेंस के क्रय करने के संबंध में निर्देश दिए गये। पर्यटकों की सुविधा हेतु पर्यटन सूचनाओं पर आधारित बुकलेट (काॅफी बुक), लीफलेट छपवाने के निर्देश दिए गये। बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, फिरोजाबाद नगरायुक्त घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट