सरकारी आयोजनों प्रेस वार्ताओं में अनाधिकृत फर्जी पत्रकारों से बचने और परहेज करने के सम्बन्ध में किया है अगाह
पूर्णियां।
प्रमण्डलीय पत्रकार संघ, पूर्णिया ने अपने पत्रांक 05/2023 दिनांक 21, अप्रैल 2023 को
पुलिस महानिरीक्षक,पूर्णिया रेंज, पूर्णिया एवम प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णियां को अलग अलग मांग पत्र सौंप कर संभावित खतरे की आशंका के मद्देनजर सरकारी आयोजनों प्रेस वार्ताओं में अनाधिकृत फर्जी पत्रकारों से बचने और परहेज करने के सम्बन्ध में अगाह किया है।
सौंपे गए मांग पत्र के मजबून में लिखा गया है कि इन दिनों बड़ी संख्या में तरह तरह के ऐसे अखबार या मीडिया रिपोर्टरों की भरमार हो गई है जिनसे हम वास्तविक पत्रकार समूह को भी अब भविष्य का खतरा सताने लगा है। खास कर देश दुनियां में घटित कुछ ताजा तरीन घटनाओं को देखते हुए हमलोग अब आप सभी वरीय अधिकारियों के सहित अलर्ट करना चाह रहे हैं ताकि भारत नेपाल, भारत बांग्लादेश और बिहार पश्चिम बंगाल
की सीमाओं से जुड़े पूर्णिया प्रमंडल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके।
इस मद्देनजर हम पूर्णिया प्रमंडलीय पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों की सलाह है कि कृपया उन्हीं सभी पत्रकारों को सरकारी आयोजनों और अधिकारियों की प्रेस वार्ताओं में समाचार संकलन के लिए शामिल होने की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं जो पत्रकार बंधु भारत सरकार के समाचार पत्रों के रजिस्टार आर एन आई से प्रमाणित अखबार के रिपोर्टर हो या फिर सूचना प्रसारण मंत्रालय से अधिकृत मीडिया संस्थानो चैनलों से जुड़े हुए अधिकृत रिपोर्टर हों।महाशय, वर्तमान समय में उत्पन्न होती नजर आ रही विभिन्न विकट परिस्थितियों के आलोक में हमारी स्पष्ट सलाह कुकुरमुत्ते की तरह घूम रहे तरह तरह के यू ट्यूबर्स को लेकर खास तौर से अलर्ट रहने की है। जिनके बारे में हमारी स्पष्ट सलाह है इन्हें किसी भी परिस्थिति में किसी भी सरकारी कार्यक्रमों और प्रेस वार्ताओं में नहीं बुलाया जाए। इस मौके पर पूर्णिया प्रमंडलीय पत्रकार संघ के सदस्यों में
राजेश कुमार शर्मा (सहारा समय)
दीपक कुमार दीपू , सोनभद्र एक्सप्रेस अखबार,प्रशांत चौधरी प्रभात खबर मुकेश कुमार श्रीवास्तव ,श्रवण कुमार टीम में शमिल रहे।