प्रमंडल अध्यक्ष डॉ जमाल हसन ने कहा केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ गरीब जनता को मारने का काम कर रही

मुरारी झा*
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी जी के निर्देशानुसार महंगाई मुक्ति के खिलाफ दिन के 11:00 बजे से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के दरभंगा प्रमंडल अध्यक्ष डॉ जमाल हसन के नेतृत्व में कमरतोड़ महंगाई के विरोध में लाल बाग से पानी टंकी,भगत सिंह चौक होते हुए दरभंगा टावर तक जुलूस निकाला गया। जुलूस में भैंस को माला पहनाकर और ठेला पर मोटरसाइकिल और सिलेंडर को रखकर सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मोदी सरकार मुर्दाबाद,गरीब विरोधी सरकार मुर्दाबाद, पेट्रोल डीजल का दाम कम करो, गैस सिलेंडर का दाम कम करो,गरीब को मारना बंद करो जैसे कई नारे लगाते हुए दरभंगा टावर तक पहुंचे। जुलूस को संबोधित करते हुए डॉ जमाल हसन ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ गरीब जनता को मारने का काम कर रही है पिछले 10 दिन में 9 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं, कल कमर्शियल गैस पर 250 रुपया बढ़ाया गया,कुछ ही दिन पहले घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹50 बढ़ाया गया, 2014 से पहले मोदी जी महंगाई कम करने का वादा करते थे और आज उनके राज में महंगाई बढ़ती ही जा रही है, आज आम आदमी भुखमरी के कगार पर है। डॉ जमाल हसन ने कहा कि आज देश दो टुकड़ों में बांटा हुआ है अमीर और अमीर होते जा रहे हैं गरीब और गरीब होते जा रहा है यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और महंगाई भी आखिर गरीब आदमी कहां से इतनी महंगी चीजें खरीदेगा और खाएगा, सरकार जिस तरह से महंगाई पर लगाम नहीं कस रही है ऐसा ना हो कि इस देश में लोग भुखमरी से मौत होना शुरू हो जाए, केंद्र सरकार जल्द से जल्द महंगाई पर काबू करें नहीं तो दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के बाहर पहुंचकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कमरुल हसन ने कहा यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है, महंगाई बेलगाम है, जनता भूख से मर जाए पर इस सरकार को कोई मतलब नहीं है इन्हें सिर्फ पूंजीपतियों के जेब में पैसा भरना है। कांग्रेस नेता अखिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि देश में हिंदू मुस्लिम नफरत की राजनीति की जा रही है क्योंकि महंगाई के मुद्दे को छुपाना है आज हर जगह मंदिर और मस्जिद की बात की जा रही है सरकार के द्वारा क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि जनता महंगाई के मुद्दे पर कुछ बोले पर जनता का हालत खस्ताहाल है। जुलूस में शामिल होने वालों में मोहम्मद फैसल इमाम, मोहम्मद निसार अहमद,मोहम्मद रियाज कुरेशी, मोहम्मद नूर अश्विनी कुमार,संजीत पासवान, सिम्मी परवीन, शिवानी कुमारी, संजीदा खातून तबस्सुम परवीन, जहाना खातून, लाली परवीन, रोशन परवीन, अनवरी खातून, शहजादी परवीन,रोशन परवीन, जहानी परवीन, छोटी परवीन, रवीना खातून,मोहम्मद जफर, मोहम्मद आलमगीर, छोटे कुरेशी, सहित कई लोग मौजूद थे।