समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।*जन विकास समिति के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कुल 1200 दिव्यांगजन एवम उनके अभिभावक कार्यक्रम में प्रतिभाग किये । इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया |
अतिथियों का स्वागत जन विकास समिति के कार्यकारी निदेशक श्री चन्द्रन रैमण्डसˎद्वारा पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्रम के माध्यम से किया गया | अपने स्वागत उदबोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुऐ कहा वाराणसी में विगत 27 वर्षो से दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु उत्तर एवं उत्तर पूर्व भारत के 14 राज्यों में अपनी सेवा प्रदान कर रही है। हमें यह बताने में हर्ष हो रहा है कि पिछले चार वर्षो में जन विकास समिति अपने उत्कृष्ट पुनर्वास सेवा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो बार पुरस्कृत किया जा चुका है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथि माननीय सुश्री रागिनी सोनकर जी विधायक मछली शहर के साथ साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नवीन सिंह बबलू जी सांसद चंदौली के प्रतिनिधि ने किया। स्वागत गीत जीवन ज्योति स्कूल के दृष्टिबाधित बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया | जन विकास समिति द्वारा संचालित मुस्कान डे केयर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ने दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया और यह सन्देश दिया की अस्थि बाधा भी जीवन जीने मे कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर सकती | किरण सोसाइटी के दिव्यांग बच्चों द्वारा व्हील चेयर डांस के माध्यम से एक नया समां बांध दिया | इस कार्यक्रम मे माननीय मुख्य आतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा दिव्यांग बच्चों के देखभाल के लिए माता पिता और अभिभावको के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जन विकास समिति द्वारा अभिभावक सुझाव पुस्तिका का विमोचन किया गया |
इस अवसर पर जन विकास समिति द्वारा वर्ष 2024 का एम्पावरबिलिटी अवार्ड सम्मान सात दिव्यांग बच्चों को दिया गया | ये बच्चे आज आपने पैरों पे खड़े हो कर अलग अलग क्षेत्रों मे अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर रहे है |
विशिष्ट अतिथि श्री कैलाशनाथ सोनकर निवर्तमान विधायक अजगरा विधानसभा ने अपने उदबोधन मे जन विकास समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की और 2024 मे राज्यस्तरीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी | साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि आजीवान दिव्यांगो के अधिकारों और विकास हेतू कार्य करते रहेंगे |
विशिष्ट अतिथि श्री शशि प्रताप सिंह रास्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल इक्वल पार्टी ने अपने उदबोधन मे विशेष रूप से संवैधानिक पदों और राजनितिक दलों में दिव्यांगजनों के आरक्षण को सुनिश्चित करने की बात कही |
विशिष्ट अतिथि श्री उतम ओझा सदस्य दिव्यांगजन राज्य सलाहकार बोर्ड ने सरकार द्वारा दिव्यांगनों हेतू संचालित योजनाओ के बारे मे बिस्तर पूर्वक बताया | और राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजन पेंशन 1000 रूपये प्रतिमाह से बढाकर 1500 रूपये करने जा रही है की जानकारी दी | जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित 1200 दिव्यांगजनों ने तालियों से स्वागत किया |
मुख्य आतिथि सुश्री डॉ. रागिणी सोनकर विधायक मछलीशहर विधानसभा ने अपने ओजस्वी संबोधन मे जन विकास समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की और वचन दिया की वो हमेशा दिव्यागजनों के लिये सदैव तत्पर रहेगी और विशेष रूप से दिव्यांग महिला और किशोरियो के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने के लिए यथा संभव सहयोग और समर्थन देती रहेंगी |
कार्यक्रम के अंत मे अपने अध्यक्षीय संबोधन मे श्री नवीन सिंह बबलू सांसद प्रतिनिधि चंदौली ने अपने संबोधन मे जन विकास समिति को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुभ कामनाये दी और अपने संसदीय क्षेत्र मे दिव्यांग जन को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेहिचक संपर्क करने की अपील की और आश्वासन दिए की जन विकास समिति के साथ जुडकर दिव्यांग जनों के हित हेतू सदैव तत्पर रहेंगे |
कार्यक्रम के अंत मे 1000 दिव्यांग बच्चों को कम्बल बितरित किया गया | धन्यवाद् ज्ञापन श्री रणजीत कुमार सिंह मुख्य कार्यक्रम अधिकारी जन विकास समिति द्वारा किया गया |
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री मूसा आज़मी और राज्य पुरस्कार से सम्मानित सुश्री सावित्री द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में श्री बिन्स, फ़ेलिक्स , अभिषेक मिश्रा , अनूप , निलाद्री , आशा , पवन , धीरेन्द्र , मोहित , पूनम , सुरेन्द्र , संतोष , कैलाश , अन्जेलिका , अतुल , सुभावती , जरावती , अंजू ने सक्रिय योगदान दिया |