डीएम साहब!डेढ़ुआ पंचायत में किसी नहीं मिला सरकारी बाढ़ आपदा प्रबंधन से मुआवजा

प्रखंड प्रशासन की अनदेखी व उदासीन रवैया से बाढ़ प्रभावित परिवारों में है आक्रोश व्याप्त

जबकि वार्ड नंबर 01,02,03,04,05,06,08,09, 10 था पूर्णतः प्रभावित एवं वार्ड सं०-07, 11,12,13 में हुई थी आंशिक क्षति

अररिया।

जिले के सिकटी प्रखंड अन्तर्गत डेढ़ुआ पंचायत के मुखिया संतोष झा ने जिला पदाधिकारी अररिया
से मिलकर बाढ़ से प्रभावित अपने पंचायत के पूर्ण एवं आंशिक क्षति वाले वार्डों की सूची साक्ष्य सहित सौंप कर भवदीय से प्रभावित परिवारों को सरकार से मिलने वाली मुआवजा दिलाने की माँग किया है।

बता दें कि सिकटी प्रखंड प्रशासन की अनदेखी एवं उदासीन रवैया के कारण डेढुआ पंचायत का नाम बाढ़ प्रभावित वाले सूची में नहीं है जबकि उस पंचायत से सटे कौवाखोह पंचायत पूर्ण प्रभावित सभी वार्ड घोषित है। फलस्वरूप बगल वाले वार्ड को लाभ मिलने से पड़ोसी पीड़ित वार्ड वासी उग्र हो गए हैं। समय रहते इसका निदान हो इस लेके संबंधित पंचायत के मुखिया संतोष झा ने जिला पदाधिकारी अररिया से मिलकर पीड़ित वार्ड वासी को मुआवजा मिले को लेकर मांग पत्र सौंपा।

दिए गए मांग पत्र में मुखिया श्री झा ने लिखा कि मैं वर्तमान मुखिया ग्राम पंचायत राज़ डेदुआ ग्रामीणों के प्रत्येक घर का मुआयना करते हए श्रीमान् को सूचित करते है कि पिछले माह सितम्बर 2024 में आई भीषण बाढ़ में ग्राम पंचायत राज डेदुआ, प्रखण्ड-सिकटी, जिला-अररिया अंतर्गत वार्ड न०- 01,02,03,04,05,06,08,09,10 में पूर्णतः प्रभावित एवं वार्ड सं०-07, 11,12,13 में आंशिक क्षति हुई है।
मेरे पंचायत में उपरोक्त वर्णित वार्ड में पूर्णतः एवं आंशिक क्षति हुई है जिसमे बाढ़ में सारा सामान घर व मवेशी का नुकसान हुआ है तथा कुछ घर बाढ़ की पानी से गिर गया है इस तरह पंचायत के लगभग सभी वार्ड प्रभावित हुआ है जिसमे कुछ वार्ड में आंशिक प्रभावित हुआ और बाकि बचे वार्डो में पूर्णतः प्रभावित है जिसमे सरकारी बाढ़ आपदा प्रबंधन से मुआवजा मिलना काफी राहत पहुँचाने का कार्य होगा ।
श्रीमान से अनुरोध है कि उक्त सन्दर्भ में अपने स्तर से जाँच कर उचित मुआवजा दिलाने की कृपा की जाए । इसके लिए श्रीमान का वार्ड की समस्त जनता आभारी रहेंगे ।

इधर क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि “धुर की कही हमर मुखिया जी डीएम साहेब कै 14अक्टूबर कै आवेदन देलखिन मुदा अखन धरि ककरो थूर्री नै मिललय यै।