दैनिक समाज जागरण अमन गुप्ता रोहतास
रोहतास गढ़ किला की टूरिज्म बढ़ावा के लिए प्रयास शुरू
किला के रखरखाव को लेकर डीएम ने पुरातत्व विभाग को लगाई फटकार
रोहतास/रोहतास प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित चौरासन मंदिर एवं रोहतासगढ़ किला का रोहतास जिला अधिकारी उदिता सिंह ने किया निरीक्षण। बताया गया कि गुरुवार को रोहतास जिला अधिकारी उदिता सिंह रोहतास नगर पंचायत में स्थित मेडरा घाट से पैदल ही पहाड़ी घाटी से चौराशन शिव मंदिर पहुंच गए जहां चौरासन शिव मंदिर का दर्शन कर बगल में स्थित काली मां मंदिर का भी दर्शन किया। उसके बाद रोहतास गढ़ किला, बगल में स्थित अति प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची जहां धरोहर की रख रखाव साफ सफाई दीवारों पर लिखे हुए स्लोगन एवं भिन्न भिन्न नाम को देखकर डी एम पुरातत्व विभाग पर भड़क गई। डीएम ने कहा कि पुरातत्व विभाग इस धरोहर का अच्छा से देखरेख नहीं कर रही है इसे तत्काल इसकी बेहतर देख रेख साफ सफाई होनी चाहिए। वही डीएम ने स्थानीय लोगों के साथ एक समीक्षा बैठक भी किया । जिसमें स्थानीय लोगों के साथ उपविकास आयुक्त रोहतास की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाया गया, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी भूमि सुधार ऊप समहर्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी पर्यटन प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचला अधिकारी थाना प्रभारी स्थानीय मुखिया सहित अन्य लोग इसके सदस्य है। वहीं जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मार्च तक रोपवे का निर्माण पूर्ण हो जाएगा उसके बाद चौरासन मंदिर से किला परिसर तक सड़क पूरी तरह से दुरुस्त हो जाएगी। जिसके लिए कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग डेहरी को निर्देश दिया गया तथा अंचला अधिकारी को जमीन का अनापाती प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए निर्देश दिया गया। वही रोहतास गढ़ किला के समीप असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रोहतास को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का भी निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग डेहरी को उक्त क्षेत्र में निर्वाह रूप से बिजली आपूर्ति हेतु निर्देश दिया गया। तथा भवन प्रमंडल सासाराम को एक गेस्ट हाउस का निर्माण करने हेतु निर्देश दिया गया, ताकि सैलानियों को रहने की सुविधा रोहतास गढ़ किला एवं चौराहा मंदिर के समीप सुविधा मुहैया हो सके।
रोहतासगढ़ किला रोहतास के लिए इतिहास का धरोहर है इसे सजोना हम सभी का दायित्व भी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहतास रोशन कुमार, अपर सम्हर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी, उप विकास आयुक्त रोहतास, भूमि सुधार उपसमाहर्ता डेहरी, विशेषक कार्य पदाधिकारी अभिषेक राज पर्यटन प्रभारी विनय प्रताप, प्रखंड विकास पदाधिकारी बबलू कुमार,अंचलाधिकारी सुशी रोहतास थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।