*दो सप्ताह पूर्व चोरी की गई ट्रैक्टर को किया बरामद*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव से करीब दो सप्ताह पूर्व चोरी की गई ट्रैक्टर को नबीनगर थाना पुलिस  ने गया से बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी  निखिल कुमार सिंह का ट्रैक्टर उनके घर के बाहर खड़ी थी जबकि सुबह देखा तो ट्रैक्टर नहीं मिला। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराया गया था। गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को गया के  मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है।यह कारवाई एस आई संजय कुमार एवं सशस्त्र बल द्वारा किया गया

Leave a Reply