डाक्टर मेज़र मयंक दीक्षित व डॉ पराग शर्मा ने संयुक्त रूप से किया निजी क्लीनिक का उद‌्घाटन।


*हापुड़।* गरीबों का सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है । यह बातें पॉलीक्लिनिक के डायरेक्टर डॉ नवनीश त्यागी ने हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित सुमर्ती पोली क्लीनिक तथा भारत फार्मेसी के उद्घाटन के दौरान रविवार को कहीं। डाक्टर नवनीश त्यागी ने कहा कि पॉलीक्लिनिक पर गरीबों का इलाज सस्ता व सुलभ अनुभवी डाक्टरों द्वारा किया जाएगा क्योंकि इससे बड़ा पुन्य का कार्य कोई नहीं है। गरीब मरीज पैसे के अभाव में अपना इलाज बेहतर तरीका से नहीं करा पाते हैं। इस क्लीनिक मे प्रत्येक शनिवार व रविवार को दांत रोग विशेषज्ञ डाक्टर नवनीश द्वारा इलाज की व्यवस्था की गई है जिससे गरीबों को इलाज कराने में काफी राहत मिलेगी। क्लीनिक के व्यवस्थापक गौरव त्यागी ने कहा कि एक ही छत के अंदर सभी रोगों के डॉक्टर जांच व दवा दुकान की व्यवस्था की गई है। मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस क्लीनिक में स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजीशियन तथा बाल रोग विशेषज्ञ की भी व्यवस्था जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी। इस बाबत पूछे जाने पर क्लीनिक के व्यवस्थापक गौरव त्यागी ने बताया कि यहां पर हापुड़ के डॉ नवनीश त्यागी दंत रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विषेशज्ञ डाक्टरों द्वारा लोगों द्वारा इलाज किया जाएगा। इस दौरान पॉलीक्लिनिक के डायरेक्टर डॉक्टर नवनीश त्यागी, डॉ पराग शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेजर मयंक दीक्षित, डॉक्टर गुलहशन , डॉक्टर गुलफाम अहमद, गौरव त्यागी फार्मासिस्ट, चंद्रमूल सिंह त्यागी , संजीव त्यागी, अनिता त्यागी, मेघा त्यागी, चंचल त्यागी पत्रकार वसीम अहमद आदि लोग मौजूद थे।