इलाज के दौरान एक फौजी ने दम तोड़ा परिवार का आरोप डॉ, की लापरवाही से हुई मौत



फारूक अंसारी
दैनिक समाज जागरण

धामपुर । एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक फौजी की मृत्यु हो गई इसको लेकर परिवार के लोगों ने चिकित्साक पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ग्राम भटियाणा खुशहालपुर निवासी एक फौजी अपने घर पर प्रातः कुछ कार्य कर रहा था इसी दौरान छत पर आए बंदरों को भगाने के दौरान वह छज्जे से नीचे जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिवार जनों ने उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां लाकर भर्ती कराया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह एसएसआई शिशुपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा उत्तेजित परिवारजनों को सांत्वना देकर शांत किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कही है। उधर डॉक्टर ने किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही ना बरतने का दावा किया है। डॉक्टर ने कहा है कि यह आरोप मेरे ऊपर गलत है डॉक्टर का काम अपने मरीज की सेवा करना उसको बचाना है।