शिविर लगाकर चिकित्सकों ने किया आंख का नि:शुल्क परीक्षण

समाज जागरण ओंकार
दानगंज वाराणसी

दानगंज
विकासखंड चोलापुर के मोहनीडीह गांव में सोमवार को आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी के तत्वाधान में शिविर लगाकर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। इस दौरान मोतियाबिंद की जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण में सैकड़ो मरीज ने कैंप का लाभ लिया। साथ ही जिन 10 मरीज का ऑपरेशन होना अति आवश्यक था, उन्हें चिकित्सकों ने अपने साथ हॉस्पिटल लेकर गए, चिकित्सकों ने बताया कि उक्त दस मरीजों का ऑपरेशन, रहना, खाना, आने जाने का पूरा खर्च अस्पताल द्वारा वहन किया जाएगा। मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर नवीन चौबे, डॉक्टर युगलचंद, डाक्टर प्रवीण, डाक्टर श्रेया, निलेश कुमार पटेल, पुर्व ग्राम प्रधान रविंद्र नाथ चौबे, संकेत समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply