पंडित दीनदयाल के सपनों को साकार कर रही डबल इंजन की सरकार: अजीत रावत

रॉबर्ट्सगंज स्थित आरएसएम इंटर कॉलेज में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण का लक्ष्य भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर रॉबर्ट्सगंज स्थित आरएसएम इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण व विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी की डबल इंजन सरकार पंडित उपाध्याय के सपनों को पूरा कर रही है। कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का यह मत था कि किसी भी देश की प्रगति का मापदंड ऊंचे पायदान पर खड़े व्यक्ति की समृद्धि से नहीं बल्कि सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर से किया जाना चाहिए। उनकी इसी सोच को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय की बात करने वाले ज्योतिपुंज थे। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण को राजनीतिक चिंतन का एजेंडा बनाया था। उनके इस चिंतन का आज असर दिखता है। आज एकात्म मानववाद की ताकत दुनिया देख रही है। नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने समाज को साथ लेकर चलने का विचार दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को अपनाकर इसी सोच को धरातल पर उतारा है। कहा कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे और सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित है। श्रद्धांजलि सभा में अनुपम तिवारी राजबहादुर सिंह समर सिंह संजय गुप्ता आलोक रावत बंटी सिंह रामभरोश राजेश सिंह, रोहित, रवि, शशिकला, मनोरमा, बैजन्ती,चमेली, गुड़िया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply