डीपीएस साकेत बना पेफी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता



नयी दिल्ली: राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था पेफी – फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से आयोजित “टी10 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट” का आयोजन डीपीएस स्कूल साकेत में किया।
डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, साकेत ने फाइनल में डीपीएस स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद को हरा कर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया. मोराल क्रिकेट अकादमी तीसरे स्थान पर रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्रिंसिपल श्रावणी राव और वाइस प्रिंसिपल सुमिता दास गुप्ता ने किया। डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल साकेत के छात्र आकाश भटनागर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि, आईसीसी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर एस के बंसल, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी वैभव शर्मा, डॉ. सुरिंदर शर्मा, संस्थापक (हमारा परिवार) स्वदेशी जागरण मंच, अमित बंसल रणजी ट्रॉफी अंपायर, अनूप सिंह कालीरमन, उप निदेशक इंजीनियर डीपीएस साकेत, बब्बू मान कार्यकारी सदस्य पेफी, राकेश पाठक, प्रबंधक पेफी, राहुल सोनी, पूर्व दिल्ली राज्य खिलाड़ी, और ईशा रसवंत, विशेष शिक्षक पोर्डैक ने स्कूल के नवोदित क्रिकेटरों को प्रेरित किया.
टूर्नामेंट के सचिव डॉ चेतन कुमार और संयुक्त आयोजन सचिव अनिल कुमार ने बताया कि पेफी इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण नवंबर में आयोजित होगा.

*****