समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । पिंडरा विस क्षेत्र के थरी ग्राम सभा में पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम के तहत शनिवार को सेक्टर प्रभारी रविंद्र यादव के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मछली शहर की सांसद सुश्री प्रिया सरोज ने लोगों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प दिलाया और कहाकि बाबा साहब के सम्मान में हर तरह की लड़ाई हम सब लड़ेंगे। बाबा साहब हम लोगों के आदर्श है। उनको अपमानित करने वाला को जनता सबक सिखाएगी। वही पूर्व सांसद व केराकत के विधायक तूफानी सरोज ने कहाकि जाति जनगणना ही कराना हम समाजवादियों का जिम्मेदारी है, जिससे कि पीडीए समाज को हक अधिकार बराबर मिल सके। संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव कमलेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव, विधानसभा महासचिव अवधेश पटेल, इंदु प्रकाश सिंह, संजय राजभर, संतोष यादव , छेदी मौर्य, अशोक चौहान , मनोज राजभर, छन्नू प्रधान समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।