Delhi University Job Fair: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स के पास नौकरी पाने की शानदार अवसर है. यूनिवर्सिटी की ओर से एक बार फिर रोजगार स्टूडेंट्स को जॉब के मौके मिलेंगे. दरअसल, डीयू का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल एकेडमिक ईयर 2023-24 के तहत जॉब मेला आयोजित करने जा रहा है. दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन 24 और 25 अप्रैल 2024 को किया जाएगा. इस फेयर में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे.
कितनी कंपनियां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में होंगी शामिल?
इस रोजगार मेले में 20 से ज्यादा कंपनियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस फेयर में हिस्सा लेने के लिए प्लेसमेंट कंपनियों को 7 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत 20 से ज्यादा कंपनियां कैंपस पहुंचेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद इस एकेडमिक सेशन के लिए एक फाइनल प्लेसमेंट ड्राइव भी आयोजित किया जाएगा. इससे पहले सेल ने फरवरी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित किया था.