डूबते सूरज को दिया गया अर्घ्य,अब उगते सूर्य का इंतजार




सत्येंद्र कुमार/बिहटा

बिहटा के राघोपुर, कंचनपुर,अमहरा स्थित वन देवी प्रांगण में रविवार को सैकड़ों के संख्या में छठ व्रती ने डूबते सूरज को अर्घ्य दिया, आपको बता दें कि वनदेवी परिसर में सूर्य भगवान का सुंदर प्रतिमा भी स्थापित किया गया था जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था वही आपको बता दें कि छठ पूजा, सूर्य भगवान को समर्पित चार दिवसीय त्योहार है, रविवार को छठ का तीसरा दिन था, उस दिन सैकड़ों की संख्या में व्रती वन देवी स्थित तालाब, में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिए अब सोमवार को व्रतियों को उगते सूर्य का इंतजार रहेगा,वही मौके पर मौजूद पवन कुमार, चीटू कुमार,कंचन कुमार,वीरू कुमार,दुर्गेश कुमार,राजू कुमार,गुंजन सिंह,छोटे सर,गोलू कुमार,आदित्य कुमार,गोपाल कुमार,मनु कुमार,राहुल कुमार,विष्णु कांत शर्मा,अभय नारायण सिंह,नंदन कुमार।