*गुनगुने पानी संग ,ठंड से बचाव जरूरी।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। मौसम में लगातार ठंड व गलन बढ़ने से पीएचसी हरहुआ पर मंगलवार की ओपीडी में मौसमी रोगियों में बढोत्तरी हुई है।
आज 230नये व 50 पुराने मरीजों के साथ 137 रोगियों का जांच उपचार किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी हरहुआ डॉ0 सन्तोष कुमार के अनुसार इन दिनों शीतकाल ठंड व गलन के मौसम में अधिकतर ,ठंड लगने, पेट दर्द ,बुखार खांसी ,जुकाम,दर्द सहित स्किन के मरीज अधिक हैं।
खांसी के लिए एम्ब्रोकसोल हाइड्रोक्लोराइड सीरप कारगर दवा उपयोग के संग मरीजों को गर्म भोजन, गुनगुना पानी सहित ठंड से बचाव की जानकारी मरीजों को दी जा रही है।
वहीं एआरवी के प्रथम और द्वितीय डोज के 28मरीजों को टीके लगाए गए। चार सामान्य प्रसव हुए हैं। वहीं ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर व बाहर अलाव की व्यवस्था की गई है।
पीएचसी हरहुआ प्रभारी संग चिकित्सक डॉ0 नन्द आसरे,डॉ0 मनु चतुर्वेदी ,डॉ0 राजकुमार ,मुख्य फार्मासिस्ट इम्तियाज सिद्दीकी,एआरओ श्री नाथ यादव, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, लैब सहायक लक्ष्मीनारायण ,लैब टेक्नीशियन सूरज कुमार,कार्यालय सहायक पंकज कुमार सिंह,वार्ड ब्याय व स्टाफ नर्स अंजना सिंह व रोजमेरी बोथा उपस्थित रहे।