ओवरटेक के कारण चलती एंबुलेंस पर पलटी हाईवा, सोनभद्र के गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 घायल

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र/मिर्ज़ापुर। शनिवार समय लगभग 11:30 बजे अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर हनुमान पहाड़ी के नीचे ग्राम सभा छातो त्रिमुहानी के पास सोनभद्र से जा रही हाईवा ट्रक एम्बुलेंस से ओवरटेक करने के कारण पलट गई, हाईवा ट्रक एम्बुलेंस के ऊपर जा गिरी। एंबुलेंस में बैठे चार लोगों की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा सभी को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और दो को प्राथमिक उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। हादसा इतना बड़ा था की पूरी एंबुलेंस दब गई। हादसे के बाद एंबुलेंस को काटकर शवों को बाहर निकला गया है। इस दौरान पूरे रास्ते पर गिट्टी बिखर गई। मौका देखकर ट्रक चालक मौके से भाग गया, तो वहीं रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ करवाकर यातायात बहाल करवाया गया तथा सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला हीरावती देवी पत्नी कौशल खरवार (उम्र 25 वर्ष) निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र, सूरज बली खरवार (उम्र 27 वर्ष) निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र, मालती देवी पत्नी जगवान (उम्र 25 वर्ष) निवासी जुगल कोठी थाना जुगैल सोनभद्र व एंबुलेंस चालक का सहायक रामू पुत्र अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई। घायल कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र व एंबुलेंस चालक भंडारी शर्मा निवासी संतनगर गुरमा थाना रॉबर्ट्सगंज का इलाज ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में जारी है।

Leave a Reply