रास्ता बहुत ही खराब होने के कारण लोगों को पथरा मोड़ से होते हुए गया जाना पड़ता है जिसमे बहुत परेसानी होती है ।

बरसात के दिनों में आवागमन ठप हो जाती है इसके वाजूद भी इस सड़क की दयनीय हालात पर किसी का कोई ध्यान नहीं हैं।

समाज जागरण , नवीन कुमार उपाध्याय जिला संवाददाता,
गया (बिहार) 30 दिसम्बर 2022:- गया जिला के टन कुप्पा प्रखंड अंतर्गत पूनौल नहर से चौबार टोला भगवानचक तक का रास्ता बहुत ही खराब होने के कारण लोगों को पथरा मोड़ से होते हुए गया जाना पड़ता है जिसमे बहुत परेसानी होती है ।
पूनौल नहर से चौबार टोला भगवानचक तक का रास्ते से कई गांव के पड़ते हैं ,पंचायत के मुखिया जी के गांव जाने का भी मुख्य मार्ग यही है। इस.रोड़ के पुनौल ,शांति नगर, मुदाचक ,के जनता को आने जाने में भी कठिनाइयां के सामना करना पड़ता है तथा बरसात के दिनों में आवागमन ठप हो जाती है इसके वाजूद भी इस सड़क की दयनीय हालात पर किसी का कोई ध्यान नहीं हैं।