पुलिस के तत्परता, तीन अपहृताओं को किया सुरक्षित बरामद

समाज जागरण प्रभात कुमार सेठ फुलपुर वाराणसी
17 अप्रैल 2025 को वादी की तीन पुत्रियाँ पिंडरा बाजार जाने के लिए घर से निकलीं, परंतु वापस नहीं लौटीं। काफी खोजबीन के बाद भी जब वे नहीं मिलीं, तो वादी द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2025 को थाना फूलपुर में लिखित तहरीर दी गई। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए अभियोग पंजीकृत किया और जांच प्रारंभ की। प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। अपहृताओं की बरामदगी के लिए, जिन व्यक्तियों से उनका संवाद हो रहा था, उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। सर्विलांस सेल व जालौन पुलिस की मदद और निरंतर प्रयासों से, लड़कियों को सुरक्षित बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

Leave a Reply