अमीर लोग घर में बैठे हिटर का सहारा ले रहे हैं किन्तू गरीब- गुरबे की होठ कपते नजर आ रहे हैं।
दैनिक समाज जागरण, संवाददाता सत्यदेव सिंह,हसपुरा
औरंगाबाद (बिहार) 6 जनवरी 2023:- कड़ाके की ठंड से घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यूं कहें पुरी तरह जनजीवन अस्त व्यस्त है। चौथे दिन धूप निकलने से थोड़ी सी राहत मिली है। फिर भी पूरे दिन ठंड से कंपकंपी बढ़ी हुई है। ठंड से सबसे अधिक परेशानी कामगार मजदूरों सहित दुधारू पशुओं का है। मौसम विभाग के द्वारा अनुमान लगाया गया है कि 9 जनवरी तक ठंड़ का प्रकोप जारी रहेगा। माने तो ठंड से बाजार पर कुप्रभाव असर पड़ रहा है। हालांकि गर्म कपड़े की खरीदारी बढ़ी है।
कड़ाके की ठंड से निजात के लिए सरकारी स्तर से चौक चौराहे पर जलाए जा रहा अलाव काफी कम पड़ रहा है। जिसे लेकर लोग स्वयं अलाव जलाकर ठंड को दूर भगा रहे हैं। बुजुर्ग बताते हैं कि ऐसा ठंड पिछले कई वर्षों के बाद आया है। गरीब – गुरबों का हाल बेहाल है ही , ठंड का कहर अमीरों पर भी देखने को मिल रहा है। घर में बैठे हिटर का सहारा ले रहे हैं।