दुल्हिन बाजार में आयोजित उलार धाम महोत्सव 2023 का रंग हुआ फीका



नही पहुंचे मुख्य, विशिष्ट व सम्मानित अतिथि, कुर्सीयां रह गयी खाली

समाज जागरण संवाददाता:/ वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

दुल्हिन बाजार/ शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित उलार्क सूर्य मंदिर परिसर में कला, संस्कृति एवं युवा बिभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय उलार धाम महोत्सव 2023 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व सम्मानित अतिथियों को नही पहुंचने से महोत्सव का रंग फीका पड़ गया। वही कुर्सियां खाली रह गयी।
जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र में स्थित भगवान भाष्कर की नगरी उलार गांव स्थित उलार्क सूर्य मंदिर परिसर में कला, संस्कृति एवं युवा बिभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय उलार धाम महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया। महोत्सव का आयोजन कराने के लिए बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा बिभाग की ओर से आठ लाख रुपये का आवंटन की गई थी. वही महोत्सव का उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार राज्य कला, संस्कृति एवं युवा बिभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, राज्य सभा सांसद डॉ. मीसा भारती व राज्य सभा सांसद अमरेन्द्रधारी सिंह, विशिष्ट अतिथियों के रूप में स्थानीय विधायक सन्दीप सौरभ, बिधायक सिद्धार्थ सौरभ, विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार, बिधान पार्षद कार्तिक कुमार व सम्मानित अतिथियो के रूप में पूर्व विधायक जयवर्द्धन यादव उर्फ बच्चा बाबू, पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक नन्द कुमार नन्दा, पूर्व विधायक डॉ. उषा विद्यार्थी पूर्व विधायक अनिल शर्मा व पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा शिरकत करनेवाले थे। लेकिन उद्घाटन के अवसर पर मात्र उद्घाटनकर्ता बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय व स्थानीय विधायक सन्दीप सौरभ के अलावे अन्य किसी अतिथियों को नही पहुंचने से महोत्सव का रंग फीका पड़ गया। वही उद्घाटन के अवसर पर दर्शको के लिए लगाई गई कुर्सियां भी खाली रह गयी। इसी बीच कला, संस्कृति व युवा मंत्री जितेंद्र राय ने स्थानीय लोगो के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत कराया। वही मौके पर रोहित नारायण सिंह द्वारा रचित “उलार सूर्य मंदिर धाम: एक ऐतिहासिक दृष्टिकोण” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
मौके पर पालीगंज बिधायक सन्दीप सौरभ, उलार्क सूर्य मन्दिर के संरक्षक सह महंत श्री अवध बिहारी दासजी महाराज, जिला पार्षद सर्वेश कुमार यादव, मुखिया अरबिंद कुमार मौर्य व पालीगंज एसडीओ जयचन्द्र यादव मौजूद थे।

फोटो:- महोत्सव उद्घाटन के दौरान खाली कुर्सियां व उद्घाटन करते मंत्री जितेंद्र कुमार राय व अन्य।