दुमदुमा में विधायक प्रतीभा खोज परीक्षा 2024 , सफलता पूर्वक सम्पन्न ।


समाज जागरण गोरखनाथ गुप्ता  4 अगस्त : असम के तिनसुकिया जिला के दुमदुमा में विधायक प्रतीभा खोज परीक्षा छात्र छात्राओं के  बीच आज  दुमदुमा के चार चुनींदा केन्द्र में आयोजित किया गया।दुमदुमा हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुमदुमा  बालिका विद्यालय, दुमदुमा बंगीय विद्यालय और दुमदुमा लोटस अकादमी में परीक्षा का आयोजित किया गया।  सन् 2023 में आयोजित विधायक प्रतीभा खोज परीक्षा की लोगो ने विधायक  रुपेश ग्वाला की प्रसंशा किया था। इसी कड़ी में इस वर्ष भी दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 विद्यालय के 1635 नौवी कक्षा की छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था जिसमें 1294 छात्र छात्राओं ने आज इस परीक्षा में भाग लिया।कुल परिक्षार्थियों का अनुपात 79.82% प्रतिशत रही।दूर दराज के छात्र-छात्राओं को  परीक्षा केंद्र में लाने हेतु बस की व्यवस्था विगत वर्ष की तरह किया गया।  विधायक ने कहा कि अगस्त के अन्दर ही परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण की जाएगी। आज दुमदुमा हुनलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सभी केंद्रों के परीक्षार्थियों को सभी विधार्थियों को संबोधित करते हुए वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श कालेज के प्राचार्य डॉ अमरजीत सैकिया ने कहा इस परीक्षा से अंचल के विधार्थियों में पढ़ाई के प्रति उत्सुकता जगाने में कारगर साबित होगी ‌। इस तरह की स्पर्धा से विद्यार्थियों के बीच अपने को बेहतर साबित करने का मौका मिलेगा।इस कार्यक्रम में विधायक रुपेश ग्वाला ,समाज सेवी किशन लाल पारीक, पार्षद नयन डेका, दुमदुमा प्रेस क्लब उपसभापति अभिजीत खाटनियार, युवा व्यवसायी
राजु गारोदीया ,दुमदुमा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रणव ज्योति डेका इस मौके पर उपस्थित रहे। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु गठित  समिति के अध्यक्ष दुमदुमा राजस्व चक्र अधिकारी नव ज्योति सहरीया एवं सचिव  हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के  प्राचार्य आलीफ खान के नेतृत्व में समितियों के सदस्यों ने सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन किया। विधायक प्रतीभा खोज परीक्षा को सफल बनाने के लिए विधायक रुपेश ग्वाला ने शिक्षक शिक्षिकाओं तथा समिति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा विगत वर्ष में आयोजित परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त 20 छात्र छात्राओं को चयनित किया था। इस वर्ष की आयोजित परीक्षा में इसकी संख्या बढ़ाकर 50 छात्र छात्राओं को चयनित किया जायेगा।इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को शीतल पेय पदार्थ तथा लघु आहार विधायक द्वारा प्रदान किया गया।