करहा पूजन में खौलते दूध से किया स्नान व खौलते घी से पूड़ी निकाल कर बांटा प्रसाद

समाज जागरण ओंकार दानगंज वाराणसी
चोलापुर थाना क्षेत्र में बेनीपुर कलाँ गांव में बुधवार को करहा पूजन का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों भक्तों ने अपने दुःखों से मुक्ति की कामना की। रूद्र पुजारी (भगत) ने उक्त पूजन में उबलते दूध से स्नान करते हुए खौलते घी से पूड़ी निकालकर प्रसाद वितरित कर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। एक तरफ दफला नगाड़े के धुन पर बृहद रूप से हवन यज्ञ करते रूद्र पुजारी (भगत )जी के उपस्थिति में जयकारे लगाया गया। आयोजक गिरजाशंकर चौहान ने सभी वरिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया, बेनीपुर कलाँ ,कटारी, धरांग, महदाँ समेत विभिन्न गांवों से चलकर आये ग्रामीण भक्तजनों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करते हुए प्रसाद वितरित किया। इस दौरान अतिथियों को प्रसाद प्रदान किया गया। मौके पर ग्राम प्रधान हरिलाल ,लालचंद शर्मा ,बृजमोहन चौहान, जनार्दन चौहान, लौजारी चौहान ,बाबूराम चौहान,रामराज चौहान ,राजू चौहान, कतवारू चौहान, निरहू चौहान चंदन चौहान ,मुकेश चौहान, पवन चौहान ,राहुल चौहान, अमित चौहान ,राम आशीष चौहान, विपिन चौहान, दिलीप चौहान ,अक्षय चौहान,रामविलास सभी लोग सहयोग में जुटे रहे।

Leave a Reply