राजद उम्मीदवार प्रो चंद्रदीप की जीत के लिए ई. प्रभाष यादव तूफानी दौरा आयोजित कर कर रहे हैं जनसंपर्क अभियान

मिल रह जनता का पुरकश सपोर्ट, कह रहे हैं “ई बेर तो राजद को हीं जिताएंगे…”

बिहारीगंज ।

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है। सभी राजनीतिक दल के उम्मीदवार जहां जनता के बीच जाकर लोगों को लामबंद कर जनसंपर्क अभियान चला रहे है। वहीं वरीय राजद नेता ई.प्रभाष यादव अपनी टीम के मधेपुरा संसदीय सीट के राजद कैंडीडेट प्रो.चंद्रदीप यादव को जिताने की दिशा में उनका तुफानी दौरा जारी है। वे लोगो के बीच राजद के मेनिफेस्टो, चुनावी घोषणापत्र साझा करते हुए उनसे
भारी मतों से जिताने का आह्वान कर रहे हैं। ई. प्रभाष बिहारीगंज में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मधेपुरा लोकसभा के उम्मीदवार प्रो. चन्द्रदीप की जीत सुनिश्चित करने के लिए आगामी चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श भी किया किया।
ई बेर तो राजद को हीं जिताएंगे…
जन संपर्क यात्रा के दौरान ई. प्रभाष यादव ने बताया कि राजद कैंडीडेट प्रो. चन्द्रदीप किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं उन्हें मतदाताओें से पुरकस सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में मधेपुरा के चतुर्दिक विकास के लिए मतदान करने और राजद को जीताने की अपील की। लोगों ने कहा कि ई बेर राजद को हीं जिताएंगे….। बता दें कि ई. प्रभाष चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटे हैं वे बिहारीगंज विधानसभा में कैम्प कर वहीं से हर दिन लिस्ट के मुताबिक जनसंपर्क अभियान में भिड़े हैं