ईसीएल के सीएमडी ने राजमहल परियोजना के खनन क्षेत्र का किया निरीक्षण

समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा

ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सतीश झा ने आज रविवार को राजमहल परियोजना क्षेत्र के खदान क्षेत्र का दौरा कियादौरे के क्रम में , खनन साइडतालझारी एवं बसडीहा साइड एवं हुराशि खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरे पर आए नए सीएमडी सतीश झा को महाप्रबंधक प्रभारी अरूपानंद नायक ने बुके देकर गर्म जोशी से स्वागत किया तीन दिवसीय दौरे पर आए सीएमडीने आज राजमहल परियोजनाके खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए वहीं ओसीपी में क्रेन का भी उद्घाटन किया गया सीएचपी लोडिंग पॉइंट का भी निरीक्षण किया खनन साइड तालझारीएवं बसडिहाका भी निरीक्षण किया वही हू राशि प्रोजेक्ट का भी मोआयना किया बाद में ऊर्जानगर राजमहल हाउस मेंविस्थापितों के बीच तीन टोटो रिक्शा का भी वितरण किया वहीं सीएमडी श्री झा ने कहां की विस्थापितों की मूलभूत समस्या पर भी ध्यान देने की जरूरत है इसके बाद ऊर्जा नगर राजमहलहाउस में परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक की खदान के विस्तार तथा सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी ली मौके पर उन्होंने कहा कि राजमहल परियोजना ईसीएल की शान है यहां केकोयले से देश में रोशनी होती है और देश जगमगाता है ज्ञातहो की एक और जहां उत्पादन हेतु 17 मिलियन टन कोयले का लक्ष्य रखा गया है जो की उत्पादन काकार्य तेजी से चल रहा है राजमहल परियोजना की स्थिति बेहतर है और लक्ष्य की ओर अग्रसर है वहीं उन्होंने परियोजना द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भी प्रशंसा की तथाऑफीसर्स क्लब में स साक्षी महिला मंडल के द्वारा भव्य कार्यक्रम किया गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई सीएमडी श्री सतीशझा ने महा प्रबंधक प्रभारीअरूपानंद नायक के कार्यों की सराहना की और उनकी जमकर तारीफ की वही जन कल्याणकारी योजनाओंमे स साक्षी महिला मंडल की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बैठक में प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी , मैनेजरओपी चौधरी, बर्नवाल, प्रणव कुमार शादाब आलम आदि कई अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply