खबर का असर: एसबीआई ने लिया संज्ञान, एटीएम किया गया बहाल।

गौतम ठाकुर जिला ब्यूरो समाज जागरण जामताड़ा झारखंड

समाज जागरण खबर का हुआ बड़ा असर। एसबीआई ने ग्राहकों के परेशानी को देखते हुए एटीएम को किया बहाल। अब ग्राहकों को नही होना पड़ेगा परेशान।

बताते चले कि हाल ही में समाज जागरण समाचार पत्र नें महरौनी (जामताड़ा जिला का नाला) मे एक एसबीआई एटीएम के अक्सर खराब रहने से ग्राहकों को हो रहे परेशानियों को लेकर एक खबर प्रकाशित किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए बैंक प्रबंधन ने अब एटीएम को चुस्त -दुरुस्त कर दिया गया है। एटीएम खराब होने के कारण आस-पास के लोगों को कैश निकासी में भारी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा था।

इसके अलावा सेन्ट्रल बैंक ने भी ग्राहकों को हो रहे असुविधा को लेकर संज्ञान लिया है। अब ग्राहक 24 घंटे सेवा का लाभ उठा पायेंगे। एटीएम बैंक के अन्दर होने के कारण बैंक के समय से ही बंद होता था और खुलता था। जिसके कारण लोगों अवकाश के दिन या फिर बैंक बंद होने के बाद पैसे नही निकाल पाते थे। जिसे अब 24 घंटे कर दिया गया है। समाज जागरण के द्वारा जनहित में प्रकाशित इस खबर का असर होने पर लोगों नें आभार व्यक्त किया है।