अमन और खुशहाली की मांगी दुआएं
आई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो
बिसौली बदायूं। नगर व क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सजदे में हजारों सिर झुके। नगर की प्रमुख मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की मुख्य नमाज ईदगाह में शहर काजी इजहार अशरफ ने अदा कराई। यहां सजदे में एक साथ हजारों लोगों ने सर झुकाया और अमन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। नगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज हाफिज मुक्तदिर अहमद ने नमाज अदा कराई। बिलाल मस्जिद में हाफिज शादाब रजा उवैसी ने कादरी मस्जिद में मौलाना अफलाक ने नफीस मस्जिद में हाफिज मजहर खान ने मस्जिद नूर ए इलाही में हाफिज जैनुल आबदीन ने मदीना मस्जिद में मौलाना रफीक अहमद ने इब्राहीम खां बाली मस्जिद में हाफिज मो. अली ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। वही मोहल्ला गदरपुरा स्थित मरकज बाली मस्जिद में मौलाना नसीम अख्तर कासमी ने ईद की नमाज अदा कराई। इसके अलावा क्षेत्र की ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा कि एकता और भाईचारे की सीख देने वाले ईद जैसे त्योहार ही समझ में एकता और समरसता को बढ़ाते हैं। प्रशासन ने ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। इस दौरान एसडीएम राशि कृष्णा, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, पुलिस इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह, नगर पालिका ईओ अनूप राय, चौकी प्रभारी अमित चौहान, राजीव कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।