समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी। विद्युत उपकेंद्र करधना के करधना फीडर अंतर्गत भटपुरवा ग्राम में शनिवार को बुनकर उपभोक्ताओं के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के निर्देशन में शिविर लगाया गया। शिविर का नेतृत्व कर रहे उप खण्ड अधिकारी राहुल यादव के अनुसार 6लाख की राजस्व वसूली की गई वहीं 150 बुनकरों ने बुनकर बिल बनवाया । शिविर में बुनकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने व ऊर्जा मीटर से विद्युत उपभोग के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया।
शिविर में प्रमुख रूप से अवर अभियंता कृष्ण कुमार मौर्या ,कार्यालय सहायक श्यामसुंदर व रजनीश पाठक सहित लाइनमैन उपस्थित रहकर बुनकरों की समस्याओं का एसडीओ राहुल यादव के माध्यम से समाधान किया। बुनकरों ने शिविर के माध्यम से लाभ उठाने में दिलचस्पी दिखाई। बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने बुनकरों की बिजली समस्या के निदान के लिए आश्वस्त किया।