बिजली विभाग हजारीबाग ने अफवाह का खंडन किया

मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर ।

इन हजारीबाग के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैल गई है कि बिजली विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया है कि जिनके घरों में इंडक्शन चूल्हा से खाना बनाया जाता है । उनके घरों में बिजली विभाग के विशेष अभियान के तहत जांच चल रही है कि जिनके घरों में इंडक्शन चूल्हा पाया जाएगा उनको 50000 से ₹100000 तक के जुर्माना होगी। इसलिए महिलाओं ने अपने-अपने घरों से इंडक्शन चूल्हा को घर से दूर खेत खलिहान में छुपा दिया। अफवाह यह फैली की बिजली विभाग एक विशेष उपकरण से आपके घर में इंडक्शन चूल्हे को खोज लेगा । बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसका खंडन करते हुए कहा कि यह महज अफवाह है । विभाग की कोई ऐसी योजना नहीं है। और ना ही किसी को इससे भयभीत होने की जरूरत है । लेकिन घर की महिलाओं को इसका डर हो गया की 50000 से 1 लाख तक बिजली विभाग जुर्माना वसुल करेगा। इसीलिए अपने-अपने इंडक्शन चूल्हे को घर से बहुत दूर खेत खलिहानों में छुपा दिया गया ।

Leave a Reply