कटनी: मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क बांधवगढ़ में अचानक हाथियों की हुई मौत के बाद वन्य प्राणियों का रुख रहिवासी इलाके पर देखा जा रहा है कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले विलायतकला ग्राम में एक हाथी ने दस्तक दी हैं जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है
उमरिया जिले में दहशत का माहौल पैदा करने वाले हाथियों का मूवमेंट अब कटनी जिले में भी देखा जा रहा है। दरअसल जिले की सीमा से लगे बड़वारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले विलायत कला ग्राम में एक हाथी ने दस्तक दे दी हाथी के मूवमेंट होने की जानकारी लगते ही तत्काल दोनों ही जिले के वन अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। छोटी महानदी के किनारे हाथी के मोवमेंट वन विभाग के अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है हालांकि हाथी की हर एक गतिविधियों पर वन विभाग की नजर है साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील भी की गई है, गौरतलब है कि नेशनल पार्क बांधवगढ़ से आए इन्हीं हाथियों ने हाल ही मे देवरा ग्राम के घरों पर जमकर तोड़फोड़ कर तांडव मचाते हुए एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था। फिलहाल कटनी और उमरिया दोनों ही जगह का वन अमला मौके पर मौजूद है ग्रामीणों की सुरक्षा और हाथी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए हाथी का मूवमेंट जंगल की तरह सुरक्षित स्थान पर करने का प्रयास वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार किया जा रहा है।