*एमएमके जी उच्च विद्यालय चांदन के खेल मैदान मेंं दूसरे दिन गौरीपुर वर्सेस बोड़ा सुईया एवं कठौन वर्सेस पश्चिमी कट सकरा बीच हुआ प्रारंभ*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो-रिपोर्ट

सोमवार 5 दिसंबर को स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री के स्मृति दिवस पर खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे से खेल आरंभ किया गया है जहां खेल मैदान के चारों और खेल प्रेमियों के जमावड़ा देखने को मिला बता दें कि कल इस मैच का उद्घाटन सीसीए के तत्वाधान में वीडियो राकेश कुमार प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार थाना अध्यक्ष नसीम खान मुखिया अनिल मंडल, ओम प्रकाश बरनवाल चंद्र मोहन पांडेय आदि गणमान्य लोगों द्वारा मैच का उद्घाटन किया। जिसमें मैच का आंखों देखा हाल शुरू से अंत तक कमेंट्री के भूमिका में प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव ने महत्वपूर्ण योगदान देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बता दें कि इस मैच 14 टीमों ने भाग लेकर अपने अपने खिलाड़ियों का जीत का परचम लहराने की कवायद रखी है जिसमें पहले दिन चांदन सुपरस्टार्स वर्सेस किंग इलेवन दुनिया के टीम द्वारा मैच खेला गया जिसमें पहले दिन चांदन सुपरस्टार स्नेह अपने प्रतिद्वंदी को 5 विकेट से मात देकर जीत अपने नाम कर लिया। मैच के आगाज में दिवंगत राजेंद्र मिस्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अंतरराष्ट्रीय धून से स्वागत किया एवं दिवंगत राजेंद्र मिस्त्री की करीबी वर्तमान सांसद इस अवसर पर नहीं पहुंचने से खेल प्रेमियों के साथ-साथ प्रखंड प्रमुख ने दुख जताया। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में चांदन सुपर स्टार्स के टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करने वाले सद्दाम शेख को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जहां टीम के कप्तान प्रिंस प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों को साधुवाद दिया।साथ ही कमेंट्री बॉक्स में बैठे अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

वहीं आशय की जानकारी देते हुए खिलाड़ी प्रिंस प्रकाश ने बताया कि मंगलवार 6 दिसंबर को एक मैच दक्षिणी बार ने और सिलजोरी के बीच खेला जाएगा। तदुपरांत 7 एवं 8 तथा 9 दिसंबर को स्कूली तरंग प्रतियोगिता के अवसर पर टूर्नामेंट मैच का खेल स्थगित किया गया है। जिसे पुनः 10 दिसंबर से पूर्व की तरह खेल आयोजित किया जाएगा।