समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के खुशीपुर स्थित अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग , वाराणसी द्वारा आयोजित निःशुल्क ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और माता रानी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर मुख बधिर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अवलोकन के पश्चात दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल , श्रवण यंत्र , वैसाखी सहित अन्य सहायक उपकरण वितरण कर अपने संबोधन में अपनी सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना किया।कार्यक्रम में डॉ महेंद्र सिंह पटेल, डॉ नरेंद्र पटेल,मानस सिंह,आदर्श पटेल,अवधेश,श्यामबली,अंकित सिंह,शुभम मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।