एस.एन. मेडिकल कॉलेज में बनाया गया पर्यावरण दिवस

आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज में आज 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी के सामने वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे वायु में आक्सीजन प्रदान करते हैं व कार्बन डाइऑक्साइड सोख कर वायु को शुद्ध करते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है, कि हमारी पृथ्वी एक अनमोल खजाना है और इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। “हमारी धरती हमारा भविष्य” विषय के साथ इस वर्ष का पर्यावरण दिवस हमें भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सुखा सहन शीलता पर ध्यान देने का संदेश देता है। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक प्रभारी अधिकारी वाटिका सुनील कुमार मिश्रा रहे। वृक्षारोपण में आचार्य मेडिसिन विभाग डॉ टीपी सिंह, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट