पटना के बेउर जेल अधीक्षक के कई ठिकानों पर एक साथ ईओ की छापेमारी

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ पटना के बेउर जेल अधीक्षक विद्यु कुमार के ऊपर आर्थिक अपराध इकाई ईओ का शिकांजा कस गया है। आर्थिक अपराधिक की टीम ने शनिवार को सुबह-सुबह बेउर जेल कारा अधीक्षक विद्युत कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक पटना के बेउर जेल अधीक्षक विद्युत कुमार के बेउर जेल के दफ़्तर सहित जेल के नजदीक जेल अधीक्षक आवास पटना के आवास पर एवं उनके पैतृक गांव बिहटा के विशनपुर गांव में छापेमारी चल रही है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्रवाई चल रही है। बताया जाता है कि विधु कुमार पटना के बेउर जेल अधीक्षक से पहले मोतिहारी सहित कई जिलों में जेल अधीक्षक भी रह चुके हैं। पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल के अधीक्षक विद्यु कुमार के ऊपर आर्थिक अपराध इकाई काफी दिनों से कार्रवाई करने की तैयारी कर रही थी। इस मामले में आर्थिक अपराधिक की टीम में शनिवार को सुबह-सुबह अचानक एक साथ उनके ठिकानों पर जा धमकी। टीम ने एक साथ बेउर जेल, जेल के बाहर स्थित अधीक्षक के आवास एवं पैतृक गांव विशनपुरा बिहटा सहित पटना के आवास पर छापेमारी शुरू कर दी। ईओयू की टीम जेल अधीक्षक से पूछताछ कर रही है। हालांकि इस संबंध में अभी विस्तृत विवरण सामने निकलकर नहीं आया है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम जहां-जहां छापेमारी कर रही है वहां मीडिया या अन्य किसी को भी फटकने की इजाजत नहीं दी। बिहटा के विशनपुरा गांव में जेल अधीक्षक के पैतृक आवास पर छापेमारी करने पहुंची भारी संख्या में फोर्स को देख गांव वालों का वहां हुजूम उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड के बीच बिहटा का बिशनपुरा गांव में अचानक छापेमारी टीम को देख माहौल गर्म हो गया। ठंड के चलते अलाव ताप रहे लोग अचानक यह जानने को उत्सुक हो उठे कि आखिर विद्यु कुमार के यहां इतनी बड़ी संख्या में फोर्स किस मामले में छापेमारी करने आ गई। आखिर विधु कुमार ने क्या कारनामा कर दिया कि उसके घर पर पुलिस फोर्स छापमारी रही है। लोगों को पता चला की भ्रस्टाचार के मामले में कार्रवाई करने के लिये आर्थिक अपराध ईकाई की टीम है जो आए से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी करती है तब लोग शांत हुए। गांव के घर वालों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी को घर के अंदर बाहर आने की इजाजत है।

Leave a Reply