दैनिक समाज जागरण इटावा ब्यूरो
सड़क पर हुए गढ्ढों को सही कराते वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी
अकालगंज की मेंन रोड पर तीन जगहों पर सड़क उखड़ी थी व सड़क पर गढ्ढे हो गए थे वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने गढ्ढों को सही कराया।

इटावा, अकालगंज की मेंन सड़क पर तीन जगह पर इंटरलाकिंग उखड़ गई थी व गड्ढे हो गए थे आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गढ्ढों को सही कराया व दोबारा से इंटरलाकिंग लगवाई। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मैंने वार्ड की प्रत्येक खराब सड़क को बोर्ड में पास करा दिया है सभी खराब सड़कों का निर्माण कराया जाएगा और जिन सड़कों पर गढ्ढे हो गए हैं उन्हें भी तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाएगा, इसी क्रम में आज अकालगंज की मेंन सड़क पर तीन जगहों पर सड़क खराब हो गई थी जिसे मैंने ठीक करा दिया है, जनता की समस्याओं का निराकरण व इटावा का विकास ही मेरी प्राथमिकता है।