तीन महीने बाद भी नहीं हुआ आवास खाली

अनूपपुर

जिले के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह का 3 माह पूर्व स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल हो गया है, उनके स्थानांतरण पश्चात जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो इसरार मंसूरी की नवीन पदस्थापना अनूपपुर हुई है, वर्तमान में नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो इसरार मंसूरी अमरकंटक विद्युत तापगृह के रेस्ट हाउस में पिछले तीन माह से अपने परिवार के साथ संघर्षपूर्ण जीवन निर्वाह कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त जिला कार्यालय के सामने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवास क्रमांक एउ तत्कालीन पुलिस अधिकारी एस के सिंह के भोपाल स्थानांतरण के 3 माह बाद भी खाली नहीं किया गया, वर्तमान में यह ई 3 आवास नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो इसरार मंसूरी केनाम 06 मई 2024 को आवंटित हुआ था, श्री मंसूरी मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर चचाई रेस्ट हाउस में परिवार के साथ निवासरत हैं।जिसके कारण प्रशासनिक कार्य में बाधा होने के साथ अन्य कई पारिवारिक कार्यों में समस्या उत्पन्न हो रही हैं ।

जिला कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा एस के सिंह को दो बार स्मरण पत्र भी दियागया है लेकिन आज 22 जुलाई तक आवास खाली किया गया ।
ऐसी स्थिति में जिला कलेक्टर ने तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह को पुनः स्मरण पत्र में उल्लेख कर कहा है कि यदि सात दिवस में ई 3 पुलिस आवास खाली नहीं किया गया तो बाजार मूल्य का किराया निर्धारित कर वसूल किया जायेगा। नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो इसरार मंसूरी ने आवास प्रकरण की शिकायत पुलिस महानिदेशक भोपाल को कर अवगत कराया है और आवास रिक्त करने की मांग की गई है। इधर मामले में सरगर्मी तब तेज हो गई जब अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता एम एल पटेल ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को पत्र के माध्यम से मो इसरार मंसूरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा रेस्ट हाउस में अधिग्रहित कमरा खाली करने के संबंध में नोटिस थमा दिया और वैधानिक कार्रवाई के अलावा प्रतिदिन ?600 का निर्धारित किराया देने के लिए लिखित आदेश जारी किया गया।क्रमांक ए3 को खाली करने तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह को दिनांक 14 जून 2024 को प्रेषित पत्र क्रमांक 2512/24 के माध्यम से आवास को एक सप्ताह के अंदर खाली करने का आदेश जारी किया गया था।