प्रदेश सरकार की हर योजनाएं समाज के हर आखिरी व्‍यक्ति तक पहुंच रही है – आदित्य सिंह , युवा भाजपा नेता

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर –
मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल अब 29 फरवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है ।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी अपर मुख्य सचिव गृह रहे अवनीश कुमार अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया था ।

वही अवनीश कुमार अवस्थी को इस कार्यकाल की अवधि में अस्थायी तौर पर ही सरकारी सेवक माना जाएगा और इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है ।

इस कार्यकाल के बढ़ने के अवसर पर भाजपा नेता आदित्‍य सिंह ने मुख्‍यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्‍थी को बधाई देते हुए कहा कि हम युवाओं को विश्‍वास है कि आपके सलाह पर उत्तर प्रदेश का सर्वांगिण विकास होगा और उत्तर प्रदेश में अमन – शांति कायम रहेगी ।

आदित्य सिंह ने कहा कि अवनीश कुमार अवस्‍थी को प्रशासनिक कार्यों का काफी लंबा अनुभव रहा है । इसी के चलते उत्तर प्रदेश की हर योजनाएं समाज के हर आखिरी व्‍यक्ति तक पहुंच रही है ।