बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण
गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी के क्षेत्रीय सचिव बिनोद राय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इसके पूर्व द्वय अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ओर से अवकाश प्राप्त शिक्षकों सत्यनारायण राय, बिजेंद्र राय, नित्यानंद त्रिपाठी, रामबदन राय, अछैबर राय सहित सभी अवकाश प्राप्त शिक्षकों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बिनोद राय ने कहा कि अमर अष्ट शहीदों की पावन स्मृति को नमन करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार की जननी है। कहा छात्र – छात्राओं को शिक्षा के साथ संस्कारिक शिक्षा देकर उन्हें संवेदनशील बनाने का संकल्प लें। उन्हें उचित सम्मान दिया जाए। यहां से निकलने वाले हर छात्र शहीदों का सपना पूरा करें। शहीदों का सम्मान कमतर न होने पाए। शिक्षा के साथ उसमें मानवीय मूल्यों को स्थापित एवं भावो से भरा होना चाहिए। बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार देना बेहद जरूरी है। विद्यालय के शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को दिन में सपना दिखाएं। ताकि उनमें प्रतिस्पर्धी भावना पैदा हो जिससे उनका विकास सम्भव हो सके। यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने कहा कि शहीदों की पावन स्मृति में स्थापित इस विद्यालय के बिकास में शासन की ओर से जो कुछ भी होगा। इसके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। आप सभी की जिम्मेदारी है कि विद्यालय के बिकास में योगदान करें। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य, लघु नाटिका ,बेटी सुरक्षा सहित अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के आय-व्यय एवं शिक्षण एवं विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस मौके पर मौके पर अवध किशोर राय, प़वंधक उमेश चन्द्र राय, छविनाथ मिश्र, बिनोद राय, विद्यासागर गिरी, दिनेश राय चौधरी, जि०पं०प़० , रबींद्र राय, नित्यानंद त्रिपाठी,हेमनाथ राय, डा० रमेश राय ,राजेश राय बागी, डा० आलोक राय, दयाशंकर राय , अनिल कुमार दुबे,गौरव पांन्डेय, तान्सू राय,अशोक यादव ,अमीत कुमार, कृष्णमोहन गुप्ता , चंदन कुमार समेत ढेर सारे लोग मौजूद रहे।