संबल योजना से मिली चार लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि गुड्डी बाई के लिए बनी सहारा

उमरिया । घर मे जब कमाउ सदस्य की आकस्मिक मौत हो जाती है, तब परिवार के लिए जीविकोपार्जन की समस्यां होने लगती है । इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार ने परिवार को सहारा देने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना का शुभारंभ किया जिसमें मृतकों के परिवार जनों को अनुग्रह सहायता दी जाती है।
गुड्डी बाई निवासी कछरवार ने बताया कि उनके पति हेतराम की मौत 15 वर्ष पूर्व हो चुकी थी, जिसके बाद पुत्र प्रभाकर रजक ने इलेक्ट्रिीशियन का काम प्रारंभ किया, उसका व्यवसाय अच्छा चल रहा था। घर का संचालन प्रभाकर व्दारा किया जा रहा था । वर्ष 2022 में उसके बेटे प्रभाकर की मौत दुर्घटना में हो गई। जिससे परिवार में जीविकोपार्जन की समस्यां होने लगी । बेटे की मौत के बाद छोटा बेटा सुधाकर ने भी इलेक्ट्रिीशियन का काम सीखा प्रारंभ कर दिया और बड़े बेटे दिवाकर व्दारा खेती बाड़ी की जा रही है ।
उन्हो़ने बताया कि बेटे प्रभाकर का मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 में पंजीयन था। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव व्दारा सिंगल क्लिक से 4 लाख रूपये की राशि मेरे खाते मे अंतरित कर दी गई है, जो बच्चों के भविष्ये को संजाने एवं संवारने मे काम आएगी । इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।