जल्द से जल्द करें मामले का निष्पादन:डीएम

केशव कुमार सिंह,दैनिक समाज जागरण औरंगाबाद

औरंगाबाद (बिहार)
जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा सोमवार को
समाहरणालय सभा कक्ष में
बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा अपर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि श्री अनंत कुमार, राजस्व कर्मचारी गोह के विरुद्ध प्राप्त शिकायत पर प्रतिवेदन अगले 24 घंटे में उपलब्ध करा दें ताकि दंड निर्धारण हेतु विभागीय कार्रवाई शुरू की जा सके। साथ ही सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की शिकायत पर अविलंब कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं वरीय पदाधिकारियों के स्तर से भी पर्यवेक्षण का अभाव समझा जायेगा। ऐसा नहीं माना जा सकता कि कोई भी शिकायत प्रखण्ड, अनुमंडल, अपर समाहर्ता या उप विकास आयुक्त के स्तर पर न आकर सीधे जिला स्तर पर प्राप्त हुई है, जिस स्तर पर शिकायत प्राप्त हो उसका समाधान सीधे उसी स्तर पर हो जाना चाहिए।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को कहा गया कि जिले की 29 पंचायत में जिला स्तरीय एससीए फंड से नव सृजित विद्यालय का निर्माण करवाया जा रहा है। सभी विद्यालय लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है। गत सप्ताह 2 विद्यालय का निरीक्षण हमारे द्वारा किया गया था एवं गुणवत्ता देखी गई थी। इस सप्ताह बुधवार एवं बृहस्पतिवार को इन सभी विद्यालय का संबंधित पंचायत जांच अधिकारी निरीक्षण अवश्य करें एवं प्रतिवेदन दें।

इसके अतिरिक्त जिले में 36 नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। जम्होर में एक 100 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। सदर अस्पताल में नई अस्पताल के लिए भवन बन रहे है। शहर में ही एक पैरामेडिकल इंस्टीटयूट का निर्माण कराया जा रहा है। इसका भी निरीक्षण क्षेत्र के पदाधिकारी अवश्य बुधवार को कर लें। जिला स्तर से भी उनकी प्रगति की समीक्षा क्षेत्र भ्रमण के दौरान की जाती है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लट्टा, करियांवा, पोइंवा में सीमांकन लंबित है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लें।

जिले में 73 आंगनबाड़ी का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है जिसका कार्य जारी है। मनरेगा के माध्यम से 23 आंगनबाड़ी केंद्र बन रहे है। इनका भी निरीक्षण क्षेत्र भ्रमण के दौरान कर लिया जाय। ओरा में आईटीआई का भवन बन रहा है। रफीगंज में नया प्रखण्ड भवन बन रहा है। वृहद आश्रय स्थल का निर्माण भवंडीह में जारी है। सनौरा में पीएसएस का कार्य जारी है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान इनका भी प्रतिवेदन उपलब्ध करवाया जाय। जिला स्तर से भी इनकी प्रगति की समीक्षा की जा रही है।

पुन: जिला पदाधिकारी द्वारा दोनो अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूअर्जन के मामलों के कारण विकास कार्यों की प्रगति नहीं रुकनी चाहिए। पुराने मामलों में एनएच2 का कार्य 8 वर्षों से रुका था और इसे अब पूर्ण कराया जा रहा है। नासरीगंज पुल का अप्रोच का कार्य भी 6 साल से लंबित था अब पूर्णता पर है। मुफस्सिल जेल का कार्य भी लगभग 30 वर्ष पुराना है किंतु अब पूर्ण होने की स्थिति में है। बारुण नबीनगर रोड लगभग पूर्ण हो चुका है। बीआरबीसीएल और एनपीजीसीएल के लगभग मामले सुलझाए जा चुके है। रफीगंज इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्ण हो चुका है। दानी बिगहा बस स्टैंड पूर्ण होने वाला है। डीएफसीसीआईएल का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। अब केवल एक पुराना मामला जिले में लंबित है। पुनपुन बैराज सुखाड़ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमे केवल गेट लगाने से जल स्तर बढ़ाने का कार्य हो सकता है। पुनपुन बैराज के लिए सभी अभियंताओं से बैठक की गई है। इसे भी सभी मामले सुलझाते हुए पूर्ण करने का प्रयास हम लोगों के द्वारा किया जाना है। नए मामलों में भारतमाला प्रोजेक्ट, एनएच 98 एवं एसएच 101 के कार्य को भी समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बुडको के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि शहरी जलापूर्ति के शेष कार्य के लिए तकनीकी बिड पटना में खुल चुकी है। वित्तीय बिड़ खुलते ही इकरारनामा की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह कार्य बुडको पटना में ही लंबित है। नगर परिषद औरंगाबाद के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि जहां जहां समस्या है टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। आज से 15 टैंकर शहरी क्षेत्र में चल रहे है। जिला पदाधिकारी द्वारा दोनो अनुमंडल पदाधिकारी को जलापूर्ति के संपूर्ण पर्यवेक्षण के लिए कहा गया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने एवम् एक दिन प्लास्टिक बैन के लिए अभियान चलाने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

प्रत्येक शनिवार भूमि विवाद के लिए थाना में कैंप का आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार प्रत्येक बृहस्पतिवार प्रखण्ड में आवास योजनाओं की शिकायत के निपटान के लिए कैंप का आयोजन किया जाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा आवास के कैंप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया।

साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को इसी सप्ताह प्रारंभ करने, ऊर्जा महोत्सव की तैयारी करने, सघन दस्त पखवाड़ा की समीक्षा करने, आपूर्ति के नए लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण करने, संभावित सुखाड़ की तैयारी करने, वृक्षारोपण अभियान, विभागीय कार्यवाहियां पूर्ण करने, खनन छापेमारी, शराबबंदी छापेमारी, ईंट भट्टा राजस्व वसूली, अमृत सरोवर के कार्य को पूर्ण करने इत्यादि के संबंध में इस सप्ताह प्रगति दर्शाने के लिए निदेशित किया गया। साथ ही कहा गया कि इस सप्ताह समय समय पर सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान भौतिक प्रगति को भी देखा जायेगा।

बैठक में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण गोविंद चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन इत्यादि एवं सभी अभियंता उपस्थित थे।