एक्सप्रेस ट्रेनों के किशनगंज में ठहराव के संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मांग पत्र सौंपा

दैनिक समाज जागरण किशनगंज संवाददाता अब्दुल जब्बार

माननीय सांसद नालंदा कौशलेंद्र से उनके नई दिल्ली आवास पर मिलकर एएमयू किशनगंज सेंटर एवं अमृतसर से किशनगंज होकर चलने वाली हम सफर एक्सप्रेस कर्मभूमि एक्सप्रेस एवं डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेनों के किशनगंज में ठहराव के संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मांग पत्र सौंपा

दैनिक समाज जागरण किशनगंज बिहार सरकार द्वारा ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर को हस्तान्तरित 224.02 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) नई दिल्ली से अनुमति दिलवाने के संबंध में। (ii). ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय / वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फंड रिलीज करने के संबंध में। (iii). ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर के लिए सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग पदों का मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं यूजीसी से स्वीकृत करने के संबंध में। महाशय, (i) साननीय नेशनल ग्रीन ट्रिव्युनल (NGT) नई दिल्ली द्वारा OA नंबर 126/2017 (EZ), मांझी प्रगणा बायसी V/S 3अलीगढ़ मुस्लिम वि० (किशनगंज व अन्य) में दिनांक 18. 02.2019 को पारित आदेश में बिहार सरकार द्वारा ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर को हस्तान्तरित 224.02 एकड़ भूमि पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। उक्त फैसले के कारण जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे बांध का काम भी रोक दिया गया है। फिलहाल बिहार सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए गए बालक एवं बालिका अल्पसंख्यक छात्रावास में ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर संचालित है। माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा है कि गंगा एवं उसकी सहायक नदी महानन्दा के किनारे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) नई दिल्ली से अनुमति लेना आवश्यक है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग बिहार सरकार एवं ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर द्वारा (NMCG) नई दिल्ली से बार-बार आग्रह के बावजूद भी निर्माण कार्य प्रारंभ करने की अनुमति नही दिया जा रहा है। जब कि किशनगंज जिले में ही डा० कलाम कृषि कॉलेज अरीबाड़ी किशनगंज कॉलेज ऑफ इन्जिनियरिंग बिल्कुल महानन्दा नदी के किनारे अवस्थित है। एम० सू० किशनगंज सेन्टर के बिल्कुल करीब महानन्दा नदी के किनारे किशनगंज पुलिस लाईन का निर्माण कार्य आज भी जारी है, इस पर किसी तरह का रोक नही है। (ii) महामहिम राष्ट्रपति ने 2013 में ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर के प्ररोपोजल पर सहमति दी थी। इसके उपरान्त 28 फरवरी 2014 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की Expenditure Finance Committee (EFC) ने ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर के लिए 136.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति (XIrth plan) के लिए दी थी उक्त 136.82 करोड़ में से UGC द्वारा 10 करोड़ रूपये 03.10.2015 को रिलीज किया गया XHith plan के पूरा होने पर ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर के लिए 83.18 करोड़ रुपये का Proposal, UGC को D. No 170/CL. PO दिनांक 05.10.2017 को रायगिट किया गया सदोपरान्त बार वार आग्रह के बावजूद भी कोई पांड अभी तक रिलीज नहीं किया गया जिस कारण ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। साथ ही ए० एम० यू० मल्लापूरंग सेन्टर (केरल) एवं एवं एग यू० मुर्शीदायाद सेन्टर (पश्चिम बंगाल) को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तेहा 50-50 करोड़ की राशि छात्रावास निर्माण के लिए प्रदान किया गया है लेकिन ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर के Proposal को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एन० जी० टी० इंजेक्शन के कारण वापस ले लिया गया है जिस कारण ए० एम० यू० किशनगंज सेन्टर उक्त राशि से अभी तक वंचित है। (iii) एवं एम० यू० किशनगंज सेन्टर के लि 29 टीचिंग पोस्ट एवं 19 नव टीचिंग पोस्ट प्रस्तावित है। अलीगढ़ विश्वविद्यालय के बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी UGC / मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त पदो की अभी तक स्वीकृति नही प्रदान की गई है। जिस कारण सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग कर्मी एक हॉड बेसिस पर अपनी सेवाए दे रहे हैं। अतः आपसे आग्रह है कि ए० एग० यू० किशनगंज सेन्टर से संबंधित उपर्युगा समस्याओं के समाधान हेतु आप अपने स्तर से उचित पहल करेंगे। वही उन्होंने अमृतसर से किशनगंज होकर गुजरने वाली (i) 04654/04653 अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस (ii) 12407/ 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस (iii). 15933 / 15934 डिब्रूग एक्सप्रेस ट्रेनों का किशनगंज में ठहराव के संबंध में। महाशय, उपरोक्त विषय के संबंध में कहना है कि पंजाब के अमृतसर में किशनगंज जिला सहित पूर्णिया जिले से पचास हजार से अधिक मजदूर काम करते हैं। अमृतसर से किशनगंज होक तीन ट्रेने गुजरती हैं। अमृतसर से किशनगंज होकर गुजरने वाली (i) 04654/04653 अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस, (ii) 12407 / 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस (iii) 15933/15934 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मुख्य ट्रेने है। उक्त तीनों ट्रेनों के किशनगंज में ठहराव नहीं होने के कारण किशनगंज एवं पूर्णियां जिले के लोगों को अमृतसर जाने एवं किशनगंज आने में काफी कठिनाईयों क सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही किशनगंज में एस.एस.बी. एवं बी.एस.एफ. का रीजनल सेन्टर है । 31 अक्टूबर, 2022 को मैं खुद अमृतसर में एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था। जहां पर लोगों में इस संबंध में एक मांग पत्र सौंपा, जो इस पत्र के साथ संलग्न है 1 अतः आग्रह है कि इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करने की जरूरत है