समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ बिहार पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती के लिए 9 दिसम्बर से शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पिछले एक सप्ताह के दौरान कुल 6492 अभ्यर्थी पीईटी में शामिल हुए। दक्षता परीक्षा के दौरान शनिवार को एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शनिवार को बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 दिसम्बर 2024 से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना में आयोजित हो रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़, ऊँची कूद एवं शारीरिक माप (ऊँचाई तथा सीना/वजन) कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के द्वारा करायी जा रही है तथा अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत सत्यता की जाँच के लिए बॉयोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। शनिवार को समाप्त प्रथम सप्ताह की सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुलाए गए अभ्यर्थियों की संख्या 8463 थी। हालाँकि प्रथम सप्ताह में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 6492 रही। प्रथम सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अनाधिकृत रूप से प्रवेश एवं पररूपधारण के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति के विरूद्ध गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकार प्रथम सप्ताह में मात्र 01 प्राथमिकी दर्ज की गई है।