नकली पुलिस वाले तो पकड़ाते रहते है लेकिन क्या आपने कही देखा है कि फर्जी थाने चल रहे हो। अगर आपने नही देखा है तो यहाँ देखिये। यहाँ सिर्फ फर्जी थाना नही बल्कि फर्जी थानेदार भी है। बात इतने से खत्म नही होता है यहाँ 500 की देहाड़ी पर काम करने वाले फर्जी हवलदार भी है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह थाना है कहाँ तो आपको बताते चले कि यह थाना बिहार के सुशासन बाबू के शासन में चल रहे बांका की है। जहाँ पर पूरा के पूरा सिस्टम ही फर्जी चलाये जा रहे थे हो रहा था वसूली का कारोबार।
थाना नकली तो नकली पुलिस वाले भी नकली। फर्जी थाना में महिला दरोगा के देख रेख में चल रहा वसूली कारोबार। विडियों में दिख रहे पुलिस वालें और पुलिस वाली सब नकली है जो 500 की देहाड़ी लेकर पुलिस के वर्दी पहनते है और फिर करते वसूली।
आखिर इतना बड़ा फर्जी थाना और उसका फर्जी सारा सिस्टम क्या वहाँ के विधायक, सांसद और छुट पैगा नेता के पहुँच से बाहर था या फिर मिली भगत से हो रहा था वसूली का कारोबार। आखिर कैसे किसी क्षेत्र में एक बड़ा थाना काम करता है जहाँ नेताओं का आये दिन आना जाना लगा रहता है। क्या हमारे इंटेलिजेंसी इतनी ज्यादा फैल है कि कोई भी नकली थाना बनाकर जनता को लूटे और सरकार प्रशासन को कानों कान तक खबर नही हो।
दाल काला है या दाल ही काला है यह तो निष्पक्ष जाँच से पता चलेगा लेकिन फिलहाल तो बांका पुलिस और वहाँ के राजनीतिक नेताओं के पोल खोल जरूर हुई है। इस पूरे फर्जीवाड़े का सरगना कौन है क्या उन पर भी कार्यवाही होंगे या फिर इन 500 की देहाड़ी लेकर बने नकली पुलिस वालों को ही सजा देकर मामले को रफा दफा कर दिया जायेगा। यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा । देखते रहिये आगे आगे होता है क्या ?
- बागपत : पशु चिकित्सा अधिकारी का ग्रामवासियों ने किया खुलकर विरोधअस्थाई गौ आश्रय स्थल नैथला में पशु सुरक्षित करने पहुंचे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी बागपत का ग्राम वासियों ने खुलकर विरोध किया।क्षमता से अधिक पशु संरक्षित कराने पर आक्रोशित लोगों ने गौशाला पर जमकर हंगामा काटा । हंगामा बढ़ता देख दोनों अधिकारी गौशाला में पशु लेने का आदेश देकर मौके से…
- उपस्वास्थ्य केंद्रों में लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे से स्वास्थ्य ,सुरक्षा की होगी निगरानी।*समय -समय पर होगी मॉनिटरिंग।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। शासन स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर तक बेहतर बनाने की दिशा में किये जा रहे डिजिटल सिस्टम तंत्र के तहत पीएचसी से जुड़े स्वास्थ्य उपकेंद्रों /आरोग्य मन्दिर में सीसीटीवी कैमरे तेजी से लगाये जा रहे हैं। जिसके माध्यम से उपकेंद्रों पर हो रहे स्वास्थ्य…
- स्वामी विवेकानंद जयंती से पूर्व यूआर कॉलेज रोसड़ा में भव्य राष्ट्रीय युवा दिवस समारोहप्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने युवाओं से जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने का किया आह्वान रोसड़ा। यूआर कॉलेज रोसड़ा में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह से एक दिन पूर्व शनिवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा…
- सीबीसीएस परीक्षा के नौवें दिन के पी कॉलेज मुरलीगंज में कदाचारमुक्त और अनुशासित परीक्षा का आयोजनप्रिंसिपल डॉ. जवाहर पासवान की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न, कर्मचारियों और छात्रों की सराहना मुरलीगंज। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अंगीभूत ईकाई के पी कॉलेज मुरलीगंज में सीबीसीएस 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के नौवें दिन भी बिना किसी गड़बड़ी और कदाचार के शांतिपूर्ण माहौल में आयोजन हुआ। इस…
- इनर क्लब की संस्थापिका का जन्मदिन इनर डे के रूप में मनासमाज जागरण धनंजय मोदनवालवाराणसी।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाराणसी के सभी इनरव्हील क्लब्स ने मिलकर इनरव्हील क्लब की संस्थापिका मार्गरेट गोल्डिंग का जन्मदिन इनर व्हील डे के रूप में मनाया ।महमूरगंज स्थित शगुन लॉन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष आशा अग्रवाल , संचालन पैट अर्चना बाजपेयी व धन्यवाद ज्ञापन रेणु कैला…