दैनिक समाज जागरण
सदर संवाददाता अल्ताफ कादरी
सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में शनिवार को 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को तिलक और बैच लगाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कुछ खेल करा कर छात्रों का मनोरंजन किया गया ।विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामना देते हुए कहा कि जीवन में काफी कठिनाइयां आएंगी लेकिन छात्रों में यदि लगन और आत्मविश्वास बना रहे तो सफलता निश्चित है ।उन्होंने कहा कि अनुशासन , ईमानदारी और परिश्रम के साथ आगे बढ़ना चाहिए जिससे देश की उन्नति में आप अपना योगदान दे सके । विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा की यह समय स्कूली जीवन को अलविदा कहने का नहीं बल्कि इस याद को आजीवन संजोए रखने का है ।यहां सीखे गए मूल्य, प्राप्त कौशल और प्राप्त अनुभव आपके उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन करेंगे इस मौके पर मिस फेयरवेल स्वाति और मिस्टर फेयरवेल आकाश देव पांडे रहे तथा उन्हें सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय ,उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव शिक्षक मनोज दुबे ,अपर्णा श्रीवास्तव, अनुपम पांडे ,राहुल मिश्रा, सुनील गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।