किसान आंदोलन: सरकार ने दिखाई फोटो तो किसानों पर भड़का HC, कहा- तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कौन करता है?

पंजाब एंव हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर चंडीगढ़ में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट (High Court) ने जहां वकीलों को फटकार लगाई. वहीं, शुभकर्ण की मौत की जांच को लेकर बड़ा अहम आदेश दिया.

हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब एंव हरियाणा सरकारों को फटकार लगाई और कहा कि इस पूरे मामले में दोनों ही राज्य अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने में नाकाम रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि किसान शुभकरण की मौत की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में होगी. 3 मेंबरी समिति बनाई जाएगी.

सुनवाई के दौरान उस समय कोर्ट के सख्त तेवर दिखाए, जब हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को प्रोटेस्ट करते हुए कई फोटो दिखाई. फोटो देख कर हाईकोर्ट  ने किसान आंदोलनकारियों पर बड़ी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि बड़े शर्म की बात है. आप लोग बच्चों को आगे कर रहे हैं, कैसे माता-पिता हैं. बच्चों की आड़ में प्रदर्शन हो रहा है और वो भी हथियारों के साथ. आप लोगों को यहां खड़े होने तक का अधिकार नहीं है. हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि आप वहां कोई जंग करने जा रहे हैं? यह पंजाब का कल्चर नहीं है. आपके नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. आप, लोग निर्दोष लोगों को आगे कर रहे हो, यह काफी शर्मनाक है.  कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते बार-बार इसे शर्मनाक बताया.

कोर्ट ने आंदोलन को शांतिपूर्वक बताने वाले वकीलों को फटकारा और कहा, यहां खड़े होकर बोलना बहुत आसान है. क्या आप पटियाला की घटना भूल गए? जब एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट दिया गया था. हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि हाथों में तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कौन करता है?