राजकीय नलकूप के नाली का मरम्मत कार्य शुरू होने से किसानों में खुशी

रामेश्वर वाराणसी
सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी के राजस्व गांव पेंडुका में लगा राजकीय नलकूप संख्या 88 की नाली कई वर्षों से जर्जर होने से सिंचाई को लेकर जहां किसान परेशान थे वही ग्राम प्रधान के पहल पर क्षतिग्रस्त नलकूप की नाली का मरम्मत कार्य शुरू होने से किसानों में खुशी व्याप्त है।
नलकूप विभाग के अवर अभियंता रविशंकर शर्मा ने बताया कि जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के मांग पर किसानों की एक बैठक ग्राम सचिवालय के प्रांगण में की गई। बैठक के बाद ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह के मांग पर विधान परिषद सदस्य अन्नपूर्णा सिंह के द्वारा टेलीफोनिक वार्ता के बाद अधिकारियों के निर्देश के बाद राजकीय नलकूप संख्या 88 का मरम्मत कार्य चालू करवा दिया गया है। नाली का मरम्मत लगभग 600 मीटर कराया जा रहा है। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही ग्राम प्रधान के द्वारा नाली के दोनों तरफ मिट्टी छपाई का कार्य भी चालू कराया जायेगा। इससे एक तरफ़ नाली तो मजबूत होगी साथ ही किसानों को सिंचाई के लिये राहत मिलेगी। हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि राजकीय नलकूप करनाली लगभग 10 वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ था। किसानों की मांग एवं उनकी पीड़ा को देखते हुए मैंने अधिकारियों से संपर्क कर उक्त नाली के मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया इससे किसानों को सिंचाई कार्य में काफी राहत मिलेगी नाली का मरम्मत कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी व्याप्त है।
मौके पर नलकूप ऑपरेटर , भुल्लन यादव, भूमिधर यादव, महाबली यादव, मनोज यादव, कृष्ण कुमार यादव, कल्लू यादव, कैलाश यादव ने कार्य की प्रशंसा करते हुए राहत महसूस किया है

Leave a Reply