किसानों ने मांगी सुबह 5 से 11 बजे तक बिजली

गुलाना में किसान संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अकोदिया।। गुलाना में भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई ने अपना 47वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर किसानों ने मंगलवार 2:30 बजे एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान संघ ने बिजली आपूर्ति के समय में बदलाव की मांग की है। वर्तमान में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मिलने वाली बिजली को सुबह 5 बजे से सुबह 11 बजे तक करने की मांग रखी गई है। किसानों का कहना है कि दोपहर में आंधी-तूफान के कारण बिजली लाइनें खराब होती हैं। इससे फसलों में आग लगने का खतरा बना रहता है।
किसान संघ ने खेतों में लटक रहे तारों और झुके हुए बिजली के खंभों की मरम्मत की मांग भी की। यह शॉर्ट सर्किट की घटनाओं को रोकने में मदद करेगा। साथ ही किसानों के 2 लाख रुपए तक के पुराने बैंक ऋण माफ करने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम तहसील प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें जिला अध्यक्ष सवाई सिंह सिसोदिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य अरविंद जोशी, भागीरथ तोमर और तहसील अध्यक्ष जीवन सिंह राजपूत समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply