दैनिक समाज जागरण विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। विकास भवन के सहकारिता अनुभाग में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता देवेन्द्र बर्मन की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा क्षेत्रीय प्रतिनिधि इफको को निर्देशित किया गया कि नैना यूरिया/नैनो डीएपी का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये जनपद स्तरीय तथा विकास खण्डवार रोस्टर तैयार कर कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया जाये जिसमें क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को बुलाकर नैनो उर्वरकों के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाये तथा यथा सम्भव ड्रोन द्वारा नैनो उर्वरकों के प्रयोग का प्रदर्शन किया जाये। सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के कार्य को 31 मार्च 2025 से पूर्व पूर्ण कर लिया जाये। साथ ही समितियों के नये सदस्यों की ऋण सीमा स्वीकृत कराकर शासन द्वारा निर्धारित दर पर ऋण वितरण किया जाये। सभी सहायक विकास अधिकारी (सह0), अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने कार्य क्षेत्र में गतिशील रहकर सहकारिता की योजनाओं/कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार आम जनमानस तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें तथा सभी वर्गो को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त सहायक विकास अधिकारी (सह0), अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी डीसीबी, समस्त शाखा प्रबन्धक एलडीबी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि इफको आदि उपस्थित रहे।
Like this:
Like Loading...